एक समय था जब दीपिका कक्कड़ और फलक नाज बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं. दोनों की दोस्ती 'ससुराल सिमर का' शो के सेट पर हुई थी. पर अब दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गई है.
सिद्धार्थ कन्न को दिए इंटरव्यू में फलक ने दीपिका संग दोस्ती को लेकर कई खुलासे किए. एक्ट्रेस का कहना था कि शादी के बाद दीपिका बिजी हो गई हैं. उन्हें एक मैसेज करने का वक्त नहीं है.
फलक ने कहा- शोएब-दीपिका एक-दूसरे से प्यार करते हैं. इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के लिए खुद को बदला है. यही वजह है कि दीपिका सिर पर पल्लू रखती हैं.
फलक की इन बातों पर दीपिका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन शोएब ने Bollywood Spy को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की और कहा वो अपनी लाइफ में खुश हैं.
शोएब बिना किसी का नाम लिए कहते हैं- ये लोगों का कहना है. ना ये चीजें मैं मानता हूं और ना दीपिका मानती है. जब लोगों के पास कुछ बोलने के लिए होता नहीं है, तो वो कुछ भी बोलते हैं.
'दीपिका आज भी वैसी है, जैसे कल थी. उसे घर में रहना पसंद था. वो आज घर पर है. उसे मुझे प्यार करना पसंद है. मैं उसके लिए सबसे ज्यादा मैटर करता हूं. ये मैं बहुत प्राउडली बोलता हूं. वो भी बोलती है.'
'अगर इससे लोगों को तकलीफ होती है, तो हम कुछ नहीं कर सकते. लोगों की वजह से हम अपनी लाइफ नहीं बदल सकते. मैं इन चीजों पर रिएक्ट भी नहीं करता.मुझसे पूछा गया, तो मैं बोल रहा हूं.'
'वरना मुझे लगता है कि लोगों को जो बोलना है. बोलते रहें. दो लोग आपस में खुश हैं और वो काफी है.'
शोएब कहते है- हम खुश हैं, हमारी फैमिली खुश है, हमारे चाहने वाले खुश हैं. इससे ज्यादा क्या चाहिए. अंत में इतना कहूंगा कि बात उनकी होती है, जिनमें कोई बात होती है.
एक्टर ने पूरे इंटरव्यू में फलक का नाम लिए बिना उनकी सारी बातों का जवाब दे दिया है. अब देखते हैं कि दीपिका अपनी टूटी दोस्ती पर कब और क्या बोलती हैं.