22 Feb 2024
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की पॉपुलर स्टार हैं. ससुराल सिमर का शो से उन्होंने घर-घर अपनी ऐसी पहचान बनाई कि लोग आज भी उन्हें सिमर के तौर पर देखते हैं.
एक्टिंग से दूर दीपिका Vlogger के तौर पर अपना करियर आगे बढ़ा रही हैं. अब उन्होंने अपना नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने झलक दिखला जा 11 का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
दीपिका कहती हैं कि मैं कई साल बाद झलक के मंच पर आई हूं. बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.
फिर दीपिका दिखाती हैं कि कैसे उन्होंने फैमिली वीक एपिसोड के लिए शोएब के साथ मिलकर रिहर्सल की.
डांस प्रैक्टिस के साथ उन्हें रुहान को रेडी भी करना था. दीपिका, रुहान को गोद में लेकर मेकअप कराती दिखती हैं. उन्हें देखकर पता चल रहा है कि मां बनकर वो मल्टी टास्कर हो चुकी हैं.
दीपिका ने फैंस को अपनी झलक की आउटफिट भी दिखाई, जिसमें शोएब की वाइफ का टैग लगा हुआ था. वो कहती हैं कि अब तक कपड़े मेरे नाम से आते थे. पर अब शोएब की वाइफ का टैग देखकर खुश हूं.
दीपिका के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स ने कहा कि आप इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, सिर्फ शोएब की पत्नी बनकर क्यों रह गईं. दूसरे ने लिखा कि प्लीज सिर्फ एक पत्नी और मां बनकर मत रह जाइए.
कई लोगों ने ये भी कहा कि शोएब से शादी के बाद दीपिका अपनी पहचान खो चुकी हैं.