8 ARPIL 2024
Credit: Instagram
एक वक्त टीवी इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमा चुकीं दीपिका कक्कड़ आज व्लॉगिंग कर फैंस से रूबरू होती हैं. वो एक बच्चे की मां हैं.
काफी समय से वो स्क्रीन से दूर हैं. पति शोएब, परिवार और बेटे रुहान के इर्द गिर्द उनकी लाइफ बिजी हो गई है.
खाली वक्त में वो व्लॉगिंग करती हैं. लेकिन पहले की तरह रोजाना उनके व्लॉग नहीं आते. वजह है बेटे रुहान में उनका बिजी रहना.
एक व्लॉग में दीपिका ने बताया शोएब को भी उनसे इसी बात को लेकर शिकायत है. दीपिका का कहना है वो व्लॉग बनाने की कोशिश करती हैं लेकिन बन नहीं पाते.
काफी समय से वो स्क्रीन से दूर हैं. पति शोएब, परिवार और बेटे रुहान के इर्द गिर्द उनकी लाइफ बिजी हो गई है.
कई बार उन्होंने ट्राई किया, शूट किया. पर व्लॉग कंप्लीट नहीं हुआ. कई फूड रेसिपी बनाई, रिकॉर्ड की लेकिन अच्छे से शूट न होने के कारण अपलोड नहीं कर सकीं.
दीपिका का कहना है बेटे की वजह से वो रेग्युलरली व्लॉग नहीं डाल पातीं. जैसे वो शूट करने लगती हैं बेटा उठ जाता है. फिर उनका फोकस रुहान पर शिफ्ट हो जाता है.
शोएब ने भी माना कि बच्चे के साथ व्लॉग बनाना मुश्किल है. लेकिन दीपिका को हर 2-3 दिन में एक व्लॉग तो डालना ही चाहिए.
तब दीपिका कहती हैं फैंस की तरह शोएब भी उनसे रेग्युलर व्लॉग न डालने की शिकायत करते हैं. उम्मीद है पति की इस शिकायत के बाद दीपिका के ज्यादा व्लॉग आने लगेंगे.
एक्ट्रेस के फैंस उनके स्क्रीन पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगता है उसमें अभी वक्त लगेगा. दीपिका को 'ससुराल सिमर का' शो से फेम मिला.