19 March 2024
Credit: Social Media
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम के लिए इस साल रमजान का महीना काफी स्पेशल है, क्योंकि बेटे रुहान संग उनका ये पहला रमजान है.
दीपिका हर दिन इफ्तार में नई-नई डिशेज बनाकर पति और ससुरालवालों को इंप्रेस कर रही हैं. सहरी में भी वो पति शोएब को उनकी पसंद का खाना खिलाकर खुश कर देती हैं.
दीपिका ने रमजान के लिए अपने घर को खास तरह की लाइटों से सजाया है. शोएब ने अपने व्लॉग में घर की डेकोरेशन की झलक दिखाई.
फिर अचानक किचन में काम करते हुए दीपिका इमोशनल हो गईं. दीपिका की आंखों में आंसू देखकर शोएब ने उनसे उनके रोने की वजह पूछी.
दीपिका ने कहा- रामजान की वाइब को लेकर मैं हमेशा बहुत शुक्रगुजार रही हूं. इस साल का रमजान काफी अलग है.
हम हमेशा सोचते थे कि जब हमारा घर बड़ा होगा तो हम एक साथ बैठेंगे और इस बार रुहान भी है, तो वो इतनी अच्छी वाइब है.
जब इस बारे में सोचती हूं तो अल्लाह को थैंक्यू बोलती हूं. हमेशा इस चीज का एहसास होता है, लेकिन रमजान के महीने में ज्यादा महसूस होता है.
वैसे सब लोग अपनी-अपनी लाइफ में बिजी रहते हैं. लेकिन रमजान में इफ्तार के समय सभी लोग अपने सारे काम छोड़कर एक साथ बैठते हैं.
सब लोग जिस तरह एक साथ बैठकर इबादत करते हैं इफ्तार करते हैं. वो बहुत अच्छा लगता है.
दीपिका आगे रोते हुए बोलीं- अल्लाह जितना हमें नवाज देते हैं. हम उसके लायक भी नहीं हैं. अल्लाह का जितना शुक्रिया अदा करें वो कम है.
ये कहते हुए दीपिका रो पड़ीं. फिर शोएब ने उन्हें संभाला. दीपिका को गले लगाकर उन्हें चुप कराया.
ये कहते हुए दीपिका रो पड़ीं. फिर शोएब ने उन्हें संभाला. दीपिका को गले लगाकर उन्हें चुप कराया.
दीपिका रोते हुए आगे बोलीं- इस साल और भी ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि इतनी मुश्किलों के बाद रुहान हमारी लाइफ में आया. हमने बड़ा घर बना लिया.