फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. शोएब करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं.
शोएब ने याद किए मुश्किल दिन
लेकिन एक समय पर शोएब ने काफी मुश्किल समय देखा. पिता के इलाज के लिए शोएब के पास पैसे नहीं थे, ऐसे में उन्हें अपनी कार बेचनी पड़ी थी.
ईटाइम्स संग बातचीत में शोएब इब्राहिम ने अपना दर्द बयां किया. शोएब ने कहा- टीवी शो अजूनी ने मुझे कमबैक दिया है.
'शो में मेरे राजवीर के कैरेक्टर को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. मैं फैंस के प्यार के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.'
शोएब से पूछा गया कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर ससुराल सिमर का शो छोड़ा था. क्या उन्हें शो छोड़ने में डर लग रहा था? इसपर एक्टर ने कहा- हां, वो फैसला लेते समय मैं काफी डरा हुआ था.
शोएब इब्राहिम ने आगे बताया- ससुराल सिमर का शो छोड़ने के बाद तीन सालों तक मेरे पास कोई काम नहीं था.
'लेकिन मुझे इस बात पर यकीन था कि अगर जिंदगी में आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो आपको रिस्क लेना पड़ता है.'
'मुझे ये भी पता था कि शो छोड़ना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग होने वाला है, क्योंकि मुझे फैमिली का भी ध्यान रखना होता है. उस समय मेरी फैमिली भोपाल में थी. '
'मैं अपने घर का बड़ा बेटा हूं, इसलिए मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां थीं. अपनी फैमिली के लिए मैं सबकुछ करना चाहता था.'
मुश्किल दिनों को याद करते हुए शोएब ने कहा- उन 3 सालों में मैंने मुंबई को समझा और करीब से देखा, क्योंकि उससे पहले मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया था.
'मेरा मानना है कि जब तक कोई इंसान स्ट्रगल नहीं करता, उसे सक्सेस की वेल्यू नहीं होती. वो 3 साल मेरे लिए काफी मुश्किल थे.'
'मैंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया. मुझे याद है उस समय मैंने नई कार खरीदी थी, लेकिन मेरे पापा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. '
'अपने पिता का इलाज कराने के लिए मुझे नई गाड़ी बेचनी पड़ी थी. उस दौरान मैं ऐसे लोगों से मिला, जिन्होंने मुझे पैसों के मामले में ठग लिया.'
'लेकिन उन 3 सालों में मैंने मुंबई शहर के बारे में बहुत कुछ सीखा. इंडस्ट्री की ट्रिक्स मुझे समझ आ गईं. '