7 AUG 2025
Photo: Instagram @shoaib2087
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम 39 साल की हो गई हैं. इस खास दिन को वो फैमिली संग सेलिब्रेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
पत्नी का जन्मदिन हो और शोएब कुछ खास ना करें, भला ऐसा कैसे हो सकता है. एक्टर ने पत्नी पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने दीपिका संग रोमांटिक फोटो पोस्ट की है. इसमें कपल ने डेनिम शर्ट पहनी है. दोनों एक दूसरे में खोए हुए हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087
शोएब ने दीपिका को अपनी बांहों में लिया हुआ है. दीपिका पति की तरफ प्यार से देख रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दमदार दिखी है.
Photo: Instagram @shoaib2087
कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ''क्या कहूं मैं तुम्हें... तुम मां हो, तुम बीवी हो, तुम मेरे घर की रोशनी हो.''
Photo: Instagram @shoaib2087
''इन सबके साथ साथ, तुम मेरी हीरो हो. हैप्पी बर्थडे डिपि. बस यही दुआ है अल्लाह जिंदगी लंबी करे..खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी. लव यू.''
Photo: Instagram @shoaib2087
फैंस ने कपल पर प्यार लुटाया है. वहीं दीपिका को 39 साल का होने पर बधाई दी है. बीते कुछ महीने एक्ट्रेस के लिए टेंशन भरे रहे थे.
Photo: Instagram @shoaib2087
दीपिका को सेकंड स्टेज लिवर कैंसर हुआ था. एक्ट्रेस की हालत में अब सुधार है. उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी चली थी. वो एक बेटे की मां हैं.
Photo: Instagram @shoaib2087