(Source: Instagram)
9 Feb, 2023
इस एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए दीपिका कक्क्ड़ के पति शोएब, सेंशुअस अंदाज पर हार बैठे दिल?
किसके साथ रोमांस करेंगे शोएब?
टीवी एक्टर और दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम जल्द ही एक वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
शोएब इब्राहिम के गाने का नाम ‘Soneya Sajna’ है. ये एक लव सॉन्ग है, जो 10 फरवरी को रिलीज होगा.
शोएब इब्राहिम इस गाने में एक्ट्रेस Zaara Yesmin संग रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
दोनों के रोमांटिक लव सॉन्ग का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में शोएब और जारा एक दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं.
शोएब को स्क्रीन पर जारा संग रोमांस करता देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं और गाने का इंतजार कर रहे हैं.
शोएब इब्राहिम की हीरोइन जारा सुपर ग्लैमरस और बोल्ड हैं. उनकी तस्वीरें देखकर आप दिल हार जाएंगे.
जारा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करके फैंस के दिल जीत लेती हैं. उनका अंदाज बेमिसाल है.
वहीं, शोएब इब्राहिम जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं.
शोएब और दीपिका दोनों ही अपने पहले बेबी के जन्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
रानी मुखर्जी की कॉपी है बेटी आदिरा! 10 साल में पहली बार दिखी झलक, Photos Viral
'मुझे बुरी तरह छुआ', भीड़ में एक्ट्रेस संग हुई छेड़छाड़, बोली- शूटिंग के वक्त हवेली में...
दूसरे धर्म की हीरोइन संग रिश्ते में एक्टर, शादी से परिवार को ऐतराज? बोला- कोई दिक्कत...