(Source: Instagram) 7 Feb, 2023

दीपिका कक्कड़ के पति का ट्रांसफॉर्मेशन, 4 महीने में पेट अंदर, फ्लॉन्ट किए एब्स

शोएब का ट्रांसफॉर्मेशन

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम को देखा क्या? यकीन मानिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

शोएब ने इंस्टा पर अपनी Then and Now फोटो शेयर की है. पहली फोटो में उनका टमी फैट दिख रहा है. दूसरी फोटो में एब्स फ्लॉन्ट हो रहे हैं.

 4 महीनों में शोएब ने गजब की फिटनेस रिजीम को फॉलो किया. तभी तो वे मस्कुलर और टोन्ड बॉडी फुल कॉन्फिडेंस के साथ दिखा रहे हैं.

शोएब ने पोस्ट में लिखा- पहली तस्वीर 4 महीने पहले की है. जब मैंने फैसला किया कि खुद पर टफ होने का समय आ गया है. दूसरी फोटो अभी की है. जहां मेरे 4 महीने की मेहनत दिख रही है.

खुद को पूरी तरह आउट ऑफ शेप देखना डिप्रेसिंग था. लेकिन कभी कभी समय आता है कि आप खुद को पुश नहीं कर पाते...लेकिन ये अंत नहीं है.

शोएब लिखते हैं- खुद को समय दो. अपनी मेहनत पर भरोसा करो, यही मैंने किया. देखिए मैं अभी सही रास्ते पर हूं. खुद को एब्स के साथ देखना संतुष्टि देता है. लेकिन हां अभी मेहनत बाकी है.

एक्टर की फिटनेस और उनकी मेहनत देख फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. शोएब से इंस्पायर भी हो रहे हैं.

शोएब की पोस्ट पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. एक्टर का ये नया अवतार लोगों को पसंद आ रहा है.

शोएब इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. प्रोफेशनली वे अच्छा कर रहे हैं. पर्सनल लाइफ में जल्द उनके घर किलकारियां गूंजने वाली है.

शोएब और दीपिका पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल प्रेग्नेंसी को लेकर सुपर एक्साइटेड है.