गुंडों ने पीट-पीट कर शोएब का किया बुरा हाल, देखकर रोती रहीं को-एक्ट्रेस

27 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'ससुराल सिमर का' फेम शोएब इब्राहिम इन दिनों 'अजूनी' सीरियल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते दिख रहे हैं.

शोएब का हुरा बुरा हाल

वहीं अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर सीरियल के एक सीन की क्लिप शेयर की है, जिसमें वो बुरे हाल में दिख रहे हैं. 

शो के सीन में गुंडे आकर शोएब की बुरी तरह पिटाई कर देते हैं. पिटाई के बाद वो बेहोश हो जाते हैं. 

एक्टर की शर्ट खून से लथपथ दिख रही है. वहीं 'अजूनी' सीरियल की को-स्टार उनकी हालत देखकर बुरी तरह रोती नजर आईं. 

तीनों गुंडे शोएब को उठाकर बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं. ये सीन शोएब को इतना पसंद आया कि वो इसे शेयर किए बिना नहीं रह पाए. 

सीरियल का सीन देखने बाद फैंस कमेंट में शोएब की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि हम आपको शो में भी ऐसे नहीं देख सकते. 

शोएब टेलीविजन शोज के अलावा बॉलीवुड मूवी में भी काम कर चुके हैं. 

दीपिका कक्कड़ से शादी के पांच साल बाद वो पिता बनने के लिए तैयार हैं. नन्हे मेहमान के लिए उन्होंने नया घर भी तैयार कर लिया है.