दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लाइफ का नया चैप्टर शुरू हो गया है. कपल अब पेरेंट बन चुका है.
दीपिका-शोएब बने पेरेंट्स
उनके घर नन्हे राजकुमार ने जन्म लिया है. जो कि बिल्कुल अपनी मां दीपिका की तरह दिखता है.
20 दिन अस्पताल में रहने के बाद दीपिका का बेटा घर चला गया है. बच्चे का घरवालों ने ग्रैंड वेलकम किया.
शोएब ने बीती रात पापा बनने के बाद पहली बार फैंस से बातचीत की. उनके सवालों के दिल खोलकर जवाब दिए.
एक यूजर ने एक्टर से उनके फादरहुड पर सवाल किया. तब शोएब ने बताया कि कैसे पिता बनने के बाद उनकी लाइफ चेंज हो गई है.
एक्टर ने जवाब में लिखा- अभी तो शुरुआत है, रातों की नींद उड़ गई है. प्यारी सी रोने की आवाज की आदत पड़ रही है.
शोएब ने बताया कि दीपिका ऑपरेशन के बाद तेजी से रिकवर कर रही हैं. वो वर्कफ्रंट पर काम नहीं छोड़ रहे. शो कर रहे हैं.
दीपिका और शोएब के बच्चे की पहली झलक देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. अभी कपल ने नाम भी रिवील नहीं किया है.
दीपिका के नए घर में फिलहाल काम चल रहा है. इसलिए वो अपनी ननद सबा के घर पर 10 दिनों तक रहेंगी.