कैंसर के दर्द से जूझ रही थीं दीपिका, पति-ननद बना रहे थे व्लॉग, बोले ट्रोल्स, मिला जवाब

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. हालांकि अब 10 दिन बाद वो सर्जरी करा कर घर वापस लौट चुकी हैं. 

दीपिका का हेल्थ अपडेट

दीपिका के घर आने से पूरा परिवार खुश है. सभी ने राहत की सांस ली है. वहीं बेटा रुहान भी अपनी मम्मी को पास देखकर खुशी से चहक रहा है. 

शोएब ने एक व्लॉग शेयर कर दीपिका की हालत दिखाई और बताया कि वो रेगुलर दवाई ले रही हैं और डॉक्टर की बताई एक्सरसाइज भी कर रही हैं. 

शोएब ने घर की झलक दिखाते हुए कहा कि अब लग रहा है कि दीपिका घर आ चुकी है, क्योंकि घर थोड़ा बिखरा-बिखरा सा है. 

शोएब आगे बोले कि जब खबर मिली थी तब झटका लग गया था. मैं फिर भी मजाक करता रहता था, ताकि उसे ज्यादा फील न हो कि बहुत बड़ी बीमारी है.

वहीं सबा ने अपने व्लॉग में कहा कि- जबसे घर में भाभी वापस आ गई हैं घर में नॉर्मल माहौल लग रहा है. रुहान भी बहुत खुश है. भाभी भी बहुत खुश हैं. 

वो चलती फिरती रहती हैं. अपने बच्चे के पास आकर रिकवरी में भी बहुत हेल्प मिलती है. भाभी भी कह रही थीं अच्छा ये है कि रुहान आसपास रहेगा. 

आगे सबा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि खुशी हो या गम, काम तो करना ही पड़ता है. यही जिंदगी है, कुछ इसे नहीं समझते हैं. 

कहते हैं कि घर में इतनी तकलीफें हो तो व्लॉग क्यों बनाते हो. नहीं समझते कि एक इंसान से परिवार भी जुड़ा होता है. लाइफ चलती रहती है, ये काम है जो करना है.