38 साल के हुए शोएब, इमोशनल हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं- तुम हो तो मैं हूं...

21 June 2025

Credit: @ms.dipika

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के बर्थडे पर इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है. जो अब वायरल हो रही है.

दीपिका का इमोशनल नोट

दीपिका ने इस पोस्ट में पति शोएब पर जमकर प्यार लुटाया और उनके सपोर्ट का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- उसे हैप्पी बर्थडे जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है.

'शोएब तुम हो तो मैं हूं, तुमसे ही मैं हूं. तुम सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में मेरे साथ रहे हो. मेरा हाथ कसकर पकड़ रखा है.'

दीपिका ने लिखा- तुम्हारी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं. तुम्हारा टच मुझे वो सारी ताकत दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है.

'जितना भी मुश्किल समय हो तुम्हारा साथ उसका एहसास नहीं होने देता. पिछले कुछ दिनों से हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है. हॉस्पिटल के कॉरिडोर में रोना, मेरा स्कैन के लिए डरना, सर्जरी का दिन, ICU के दिन...'

'यहां तक कि जब मैं घर वापस आ गई हूं, मैं करवाट भी बदलूं तो तुम उठ जाते हो. ये देखने के लिए कि मैं ठीक हूं. तुमने वास्तव में मेरी एक छोटे बच्चे की तरह देखभाल की है.'

दीपिका ने आगे कहा- यहां उस व्यक्ति को हैप्पी बर्थडे जो न केवल मुझे प्यार करता है, बल्कि ये सुनिश्चित करता है कि मैं खुश रहूं. हमेशा सुरक्षित और मुस्कुराती रहूं. अल्लाह हर खुशी से नवाजे आपको. हर दुआ में आपका नाम है.

बता दें कि शोएब और दीपिका की पहली मुलाकात 2011 में 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. इस शो में उन्होंने पति-पत्नी का किरदार निभाया था.