4 July 2025
Credit: Dipika Kakar
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले ही लिवर कैंसर ट्यूमर का ऑपरेशन करवाया है, लेकिन दोबारा से उनपर खतरा मंडराने लगा है.
वो इसलिए, क्योंकि लिवर कैंसर में कीमोथेरेपी काम नहीं करती है. इसमें या तो इम्यूनोथेरेपी करवानी पड़ती है या फिर टारगेटेड थेरेपी लेनी पड़ती है.
ऐसे में दीपिका को दोबारा कैंसर के होने के चांसेस काफी हाई हैं. अइगर वो ठीक तरह से इलाज नहीं करवाती हैं और लापरवाही करती हैं तो कैंसर दोबारा हो सकता है.
दीपिका ने नए व्लॉग में बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें ट्रीटमेंट सजेस्ट किया है. एक्ट्रेस को डॉक्टर्स ने योग या वेट ट्रेनिंग करने से मना किया है.
फैटी और ऑयली खाना खाने से बचने के लिए कहा है. बाहर का खाना वो खा सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि घर का पका खाना ही खाएं.
अभी दीपिका की बॉडी में कोई कैंसर सेल्स नहीं हैं. पर बायोप्सी रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि जो कैंसर डॉक्टर्स ने निकाला है, उससे वो कहीं ज्यादा रिस्की था.
दीपिका इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड थेरेपी लेंगी. टारगेटेड थेरेपी में उन्हें घर पर रोज दवाएं लेनी होंगी. वहीं, इम्यूनोथेरेपी में उन्हें IV ड्रिप्स लेनी होंगी.
हर 21 दिन में दीपिका को अस्पताल में जाना होगा. अपना ट्रीटमेंट करवाना होगा. डॉक्टर से चेकअप भी करवाना होगा. इम्यूनोथेरेपी के काफी साइड इफेक्ट्स भी हैं.
इसमें अल्सर, जी मिचलाना, बॉडी पर लाल दाने होना, थका हुआ महसूस होना या फिर मोटापे की दिक्कत हो सकती है. एक्ट्रेस का इलाज 2 साल लगातार चलेगा. आने वाले हफ्ते से दीपिका का ट्रीटमेंट शुरू होगा.