डिलीवरी के वक्त दीपिका ने मचाया हल्ला! बेटा होने पर चिल्लाईं, देखते रह गए डॉक्टर

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब पेरेंट्स बन गए हैं. एक्टर ने लेटेस्ट व्लॉग दीपिका की डिलीवरी के दौरान का मजेदार किस्सा सुनाया.

दीपिका को पता था बेटा होगा

शोएब ने बताया ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर ने दीपिका से पूछा- क्या बोलते हो बॉय होगा या गर्ल? क्या होगा.

जवाब में दीपिका ने कहा- मैम गट फीलिंग है बॉय है. फिर इसके 5 मिनट में डॉक्टर ने कहा- मुबारक हो बॉय हुआ है. ये सुनते ही दीपिका चिल्लाने लगीं.

दीपिका ने खुशखबरी मिलने के बाद डॉक्टर से कहा- देखा मैंने कहा था ना बॉय होगा. एक्ट्रेस बताती हैं उन्होंने डिलीवरी का प्रोसेस पूरी तरह से एंजॉय किया.

दीपिका कहती हैं- मैंने ऑपरेशन थियेटर में हल्ला मचाया है. पत्नी की इस बात से शोएब भी सहमत दिखे. 

मां बनने की खुशी दीपिका के चेहरे पर साफ दिखी. शोएब ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में दीपिका हैप्पी हाई थीं, वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं थीं.

दीपिका का सी-सेक्शन हुआ है. ऐसा पहले प्लान्ड नहीं था. क्योंकि उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई है इसलिए सब कुछ आनन फानन में हुआ.

शोएब का बर्थडे डिनर होने के बाद सभी मस्ती में घर लौटे. आधी रात को दीपिका को दर्द उठा, इसके तुरंत बाद एक्ट्रेस को अस्पताल लेकर जाना पड़ा.

दीपिका ने व्लॉग में बताया कि उनके टांकों में अभी दर्द है. लेकिन वो धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं. बच्चे की सेहत में भी सुधार है.

कपल का बेटा अभी NICU में है. बच्चे को अभी शोएब और दीपिका के अलावा किसी और ने नहीं देखा है.