पहले आलीशान घर, अब दीपिका को शोएब से मिला ये कीमती तोहफा

4 Oct 2023

Credit: दीपिका कक्कड़ यूट्यूब

इन दिनों दीपिका कक्कड़ की खुशी सातवें आसमान पर है. बेटे रुहान के जन्म के बाद उन्हें बैक टू बैक नया सरप्राइज मिल रहा है. 

दीपिका को मिला गिफ्ट 

कुछ समय पहले दीपिका-शोएब ने अपने 5BHK लग्जरी हाउस की झलक दिखाई, जो कि महीनों की मेहनत के बाद बनकर तैयार हुआ है.

इसके बाद खबर आई कि शोएब सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा बनेंगे, जिसकी हिंट उन्होंने व्लॉग में दी थी.

अब दीपिका ने नया Vlog शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शोएब से एक खास और कीमती तोहफा मिला है. 

शोएब ने दीपिका को Apple iPhone 15 Pro Max गिफ्ट किया है. दीपिका बताती हैं कि हर साल यही होता है. वो शोएब को फोन गिफ्ट करती हैं और शोएब उन्हें. 

दीपिका के चेहरे की खुशी बयां कर रही थी कि वो अपने हसबैंड से लाखों का फोन पाकर काफी सरप्राइज हैं.  

शोएब-दीपिका इसी तरह एक-दूसरे को गिफ्ट देकर प्यार लुटाते रहते हैं. इसलिए इन्हें फैंस से भी काफी प्यार मिलता रहता है.