आखिरकार इब्राहिम फैमिली का चिराग अपने घर लौट रहा है. डिलीवरी के 20 दिन बाद दीपिका बेटे को लेकर घर जा रही हैं.
बेटे संग घर लौटीं दीपिका
शोएब ने इंस्टा स्टोरी पर दीपिका और अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने बताया कि वो और दीपिका बेटे संग घर लौट रहे हैं.
पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. क्योंकि दीपिका का प्री-मेच्योर बेबी हुआ था, इसलिए उसे कई दिनों तक NICU में रखा गया.
करीबन 15 दिनों तक दीपिका बेबी के साथ अस्पताल में रहीं. फिर डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल के पास किराये पर कमरा लेकर कपल रहने लगा.
ऐसा इसलिए ताकि दीपिका आसानी से बच्चे से मिल सकें, उसे फीड करा सकें. शोएब ने बीती रात ही व्लॉग शेयर कर बेबी का हेल्थ अपडेट दिया था.
अब देखिए सुबह होते ही कपल को डॉक्टर्स ने बेटे को घर ले जाने की परमिशन दे दी. दीपिका और शोएब के लिए ये पल काफी स्पेशल है.
उनका बेटा तेजी से रिकवरी कर रहा है. दीपिका, शोएब और उनका परिवार अब नन्हे राजकुमार के साथ जितना चाहे वक्त बिता सकेगा.
शोएब ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है. बच्चे संग दीपिका नए घर में शिफ्ट होंगी.
दीपिका की ननद सबा भी मायके आई हुई हैं. वो अपने भतीजे के साथ खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
फैंस शोएब-दीपिका के नए व्लॉग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है वीडियो में बच्चे का घर में वेलकम दिखाया जाएगा.