प्रेग्नेंट दीपिका की डिलीवरी डेट नजदीक, पति शोएब बोले- अब घर से निकलना बंद

19 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ की जल्द डिलीवरी होने वाली है. उनका 8वां महीना चल रहा है. इस फेज में भी वो काफी एक्टिव हैं.

जल्द मां बनेंगी दीपिका

नए व्लॉग में शोएब पत्नी दीपिका को लेकर शॉपिंग मॉल जाते हैं. एक्ट्रेस को घर की शॉपिंग करनी है.

शोएब ने पत्नी की तारीफ की है. उनका कहना है बहुत कम लोग होते हैं जो 8वें महीने में इतना एक्टिव रहते हैं. डॉक्टर भी दीपिका की तारीफ करते हैं.

शोएब ने बताया इसके बाद दीपिका का घर से निकलना कम हो जाएगा. वो घर पर ही रहेंगी और आराम करेंगी.

दीपिका मॉल से नए घर के लिए ढेर सारी शॉपिंग करती हैं. वहीं शोएब कहते हैं उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या लेना चाहिए.

मॉल में कपल को एक्ट्रेस सृति झा भी मिल जाती हैं. एक्ट्रेस दीपिका को उनके मां बनने की बधाई देती हैं.

घर की शॉपिंग कर दीपिका और शोएब काफी थक जाते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- मैं थक गई हूं लेकिन घर की चीजें लेकर मजा आया.

दीपिका की पहली प्रेग्नेंसी को लेकर पूरा घर एक्साइटेड है. प्रेग्नेंसी को एक्ट्रेस खुलकर एंजॉय कर रही हैं.

20 जून को दीपिका के पति शोएब का जन्मदिन है. घरवालों ने बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी की है.