हॉस्पिटल में दीपिका ने दी शोएब को ईदी, बोलीं- छोटू का फेस अब ठीक से दिखना शुरू हुआ

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को एक प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया.

दीपिका ने दी शोएब को ईदी

बेबी अभी NICU में है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है. हाल ही में ईद का जश्न भी पूरी परिवार ने अस्पताल में ही मनाया.

दीपिका और शोएब दोनों ने अस्पताल से ईद का त्योहार मनाते हुए की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

अब शोएब ने एक वीडियो में बताया है कि उन्हें दीपिका ईद आने से पहले ही ईदी दे चुकी हैं, वह भी एक नन्हे मेहमान के रूप में.

इसी के साथ दीपिका ने अपने बेटे को लेकर फैन्स को एक खास अपडेट दी है. 

दीपिका ने बताया है कि बेटा का फेस वह और शोएब अब ठीक तरह से देख पा रहे हैं. उसकी बॉडी में बदलाव दिख रहे हैं.

इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा है कि वह जल्द ही डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटेंगी, लेकिन उनका बेटा अभी कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेगा.

दीपिका और शोएब ने मिलकर बेटे का घर का नाम 'छोटू' रखा है. नामकरण होने के बाद उनका असली नाम पता चलेगा.

फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं दीपिका और शोएब के नन्हे मेहमान की झलक देखने के लिए. इंशाअल्लाह जल्द फेस रिवील किया जाएगा.