दीपिका ने शोएब को दिया कीमती तोहफा, ननद सबा ने ली चुटकी, खास है बॉन्डिंग

28 सितंबर 2023

फोटो- यूट्यूब, इंस्टाग्राम

टीवी का पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम फैन्स के साथ काफी कनेक्ट करते हैं. अक्सर ही यूट्यूब पर पर्सनल लाइफ से जुड़ा व्लॉग बनाकर डालते हैं.

पावर कपल है दीपिका-शोएब

दीपिका और शोएब ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की ननद सबा इब्राहिम भी यूट्यूबर हैं. हाल ही में जो इन्होंने व्लॉग बनाकर डाला, उसमें फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए.

दीपिका ने दिया शोएब को गिफ्ट

पर इससे पहले हम आपको बता दें कि दीपिका ने शोएब को दो लाख रुपये का आइफोन गिफ्ट किया है, जिसे देखने के बाद शोएब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

लाखों में है गिफ्ट की कीमत

इसी बीच दीपिका ने बताया कि शोएब के बाद वह परिवार में अगर किसी के करीब हैं तो वो सबा हैं. जो दिल में होता है वो सबा से ही शेयर करती हैं. 

सबा के करीब हैं दीपिका

शोएब से दीपिका की जब-जब तू-तू-मैं-मैं होती है तो वो सबा से शेयर करती हैं. सबा ने इसपर कहा- हम दोनों एक ही उम्र के हैं तो थोड़ा ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं. 

शोएब से होती है लड़ाई

शादी से पहले भी दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. पर शादी के बाद दोनों और अच्छे दोस्त बन गए. सबा ने कहा- मेरे पास भाभी हैं, जिनसे मैं सबकुछ शेयर कर सकती हूं. 

सबा-दीपिका की खास है बॉन्डिंग

"मैंने भाभी से ही सीखा है कि परिवार के हर सदस्य को शादी के बाद कैसे जोड़कर रखते हैं. जिस तरह भाभी हमें रखती हैं, मैं अपने ससुराल में भी उसी तरह रहने की कोशिश करती हूं."

सबा ने की भाभी दीपिका की तारीफ