शोएब संग इवेंट में पहुंचीं दीपिका कक्कड़, बढ़े वजन पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- अभी से... 

14 Mar 2024

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन के चहेते कपल्स में से एक हैं. शोएब भले ही झलक शो जीतने से चूक गए, लेकिन उन्होंने तमाम दिल जीत लिये हैं.

दीपिका हुईं ट्रोल 

बीती रात वो दीपिका के साथ एक पंजाबी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे. इवेंट में शोएब ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे जींस में काफी कूल नजर आए.

वहीं दीपिका ने ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना था. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं.

पर इस दौरान बहुत सारे लोगों ने दीपिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- इतना वजन बढ़ गया है, इन्हें थोड़ा ध्यान देना चाहिए.

दूसरे ने लिखा- फिर से प्रेग्नेंट हैं क्या? अन्य फैन ने लिखा- यहां भी बिरयानी खिला दो. कई फैंस ने लिखा- दीपिका बस अपने ससुराल वालों की सेवा में लगी रहती हैं. 

'रमजान में आप लोगों को कैसे टाइम मिल गया इवेंट अटेंड करने का.' एक यूजर ने लिखा- अभी से इनका ये हाल है, आगे क्या होगा.

हालांकि, इतने सारे निगेटिव कमेंट्स के बीच कुछ फैंस ने दीपिका और शोएब की जोड़ी को बेस्ट बताते हुए उन पर प्यार भी लुटाया.