ननद सबा के मिसकैरिज पर दीपिका का छलका दर्द, बोलीं- मेरे साथ भी ऐसा...

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा का हाल ही में मां बनने का सपना टूटा है. उनका मिसकैरिज हुआ है.

सबा का हेल्थ अपडेट

दीपिका ने नए व्लॉग में ननद के साथ हुए हादसे पर बात की. उन्होंने बताया कैसे फैमिली ने सबा को सपोर्ट किया. 

दीपिका ने कहा- जो अल्लाह की मर्जी होगी वही होगा और वही हुआ. हम कई सारी लेडीज इस फेज से गुजरी हैं. मैं भी गुजरी हूं.

हम बस यही हिम्मत रख सकते हैं कि इसके आगे सबकुछ अच्छा होगा. ये सोच सकते हैं जो भी हुआ है अल्लाह की मर्जी से हुआ.

दीपिका ने बताया पूरे परिवार ने सबा का ख्याल रखा. पति सनी ने हर मोड़ पर सबा को सपोर्ट किया. हर कोई उनके लिए चिंतित था.

एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी की वजह से वे अपनी ननद के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं. दीपिका ने खुशी जताई कि सबा अब एकदम ठीक हैं.

दीपिका ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि वो यूं ही उनकी ननद को प्यार दें. सपोर्ट करें. फैंस के हिम्मत देने से सबा को अच्छा लगता है.

दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी पर भी बात की. उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया. उनका थर्ड ट्रायमेस्टर चल रहा है.

इन दिनों दीपिका को काफी आलस आ रहा है. उन्हें थकान ज्यादा हो रही है. एक्ट्रेस को डॉक्टर ने एक्टिव रहने को कहा है.

दीपिका ने बताया उन्हें नए घर की शिफ्टिंग की तैयारी करनी है. बाथरूम की फिटिंग्स और लाइफ का काम करना बाकी है. जल्द उनकी डिलीवरी होने वाली है.