डिलीवरी के 20 दिन बाद दीपिका को सुकून, बेटे को लेकर लगीं रोने, बदली लाइफ

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ फाइनली सुकून में हैं. 20 दिन बाद वो नन्हे राजकुमार संग घर लौट चुकी हैं.

इमोशनल हुईं दीपिका

दीपिका और शोएब सोमवार को बेटे को घर लेकर गए. इब्राहिम परिवार ने लिटिल प्रिंस का धूमधाम से स्वागत किया.

केक कटिंग हुआ, घर को डेकोरेट किया गया था. दादा-दादी पोते की झलक देखकर इमोशनल हुए. परिवार में जश्न का माहौल दिखा.

बेबी के ग्रैंड वेलकम का वीडियो शोएब ने यूट्यूब पर शेयर किया है. व्लॉग के अंत में दीपिका कक्कड़ इमोशनल नजर आईं.

वो कहती हैं- मैं अब बहुत खुश हूं. क्योंकि हम घर आ गए हैं इसलिए बहुत सुकून है. मेरे फेस पर अलग ही चमक है.

दीपिका ने बताया भले ही वो थोड़ी सी भी नहीं सोई हैं. लेकिन फिर भी उनके चेहरे पर चमक है. उन्हें और शोएब दोनों को नींद नहीं आती.

दीपिका ने बताया कि शोएब और उनके चेहरे पर सुकून है. परिवार के सभी लोगों को आसपास देख वो काफी खुश हैं. सभी उन्हें और बच्चे को बेहद प्यार करते हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- हर कोई उनका और बच्चे का बेसब्री से घर लौटने का इंतजार कर रहा था. उनके मुताबिक, इस तरह के इमोशंस से हर फैमिली गुजरती होगी.

इमोशनल होकर दीपिका बताती हैं कि मां बनने की जर्नी में वो खुद को मजबूत बनाए हुए थीं. अब वो अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पा रहीं. दीपिका फैंस का भी शुक्रिया करती हैं.

दीपिका ने बताया प्रेग्नेंसी जर्नी में उनके पति ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था. शोएब पत्नी की सेहत और मूड्स का काफी ख्याल रखते थे.