दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया. हालांकि, वह प्रीमैच्योर बेबी है. पर वह हर दिन के साथ रिकवर कर रहा है.
दीपिका ने दिया प्रीमैच्योर बेटे को जन्म
अब डिलीवरी के बाद दीपिका और शोएब ने एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सारी डिटेल्स शेयर की हैं.
शोएब ने कहा- प्रीमैच्योर बेबी हुआ है तो वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है. हम सभी डॉक्टर्स के साथ मिलकर उसका ध्यान रख रहे हैं.
"बेटे को कुछ दिन और NICU में रखा जाएगा. वह पूरी तरह जब ठीक होगा, तभी वह घर जा पाएगा."
"दीपिका को टांकों में अभी थोड़ा दर्द है. हम दिन में दोनों दो बार बेटे से मिलने जाते हैं. उसको टच देकर आते हैं. इसके अलावा परिवार का कोई व्यक्ति उससे नहीं मिल पाया है."
हालांकि, शोएब ने कहा कि मेरी तो बेटे को देखने की इस हालत में हिम्मत नहीं थी. पर डॉक्टर्स ने मुझे समझाया.
इसी बीच दीपिका ने बताया कि वह खुद एक प्रीमैच्योर बेबी हुई थीं. जब मैंने अपनी मम्मी को बताया तो उन्हें मेरा वक्त याद आ गया. मैं 7 मंथ में हो गई थी.
दीपिका ने बताया कि बेटे में हर दिन के साथ सुधार आ रहा है. जब मुझे डॉक्टर्स डिलीवरी के लिए लेकर जा रहे थे तो मेरे से पूछा कि बेटा होगा या बेटी.
"तो मैंने कहा बेटा होगा. पांच मिनट बाद डॉक्टर ने जब बताया तो मैं बहुत खुश हुई थी."