21 जून 2023 तारीख दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के लिए हमेशा ही स्पेशल रहेगी.
दीपिका ने दिया प्रीमैच्योर बेटे को जन्म
इस दिन इनके नन्हे मेहमान ने जन्म जो लिया. हालांकि, दीपिका ने बेटे को प्रीमैच्योर ही जन्म दे दिया.
बेबी बॉय इस समय हॉस्पिटल में इन्क्यूबेटर में रखे गए हैं. उनकी डॉक्टर्स अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं.
हाल ही में शोएब ने दीपिका की एक फोटो शेयर की जो अस्पताल की है.
हाल ही में शोएब ने दीपिका की एक फोटो शेयर की जो अस्पताल की है.
दीपिका बेड पर बैठी खाना खा रही हैं. चेहरे पर थकान और कमजोरी दिख रही है.
शोएब ने बताया है कि दीपिका पूरी तरह से ठीक हैं और डिलीवरी के बाद रिकवर कर रही हैं.
हालांकि, बेबी बॉय की अबतक कोई फोटो शोएब ने शेयर नहीं की है. वह अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे.
फैन्स बेहद ही एक्साइटेड हैं दीपिका और शोएब को बेटे संग घर जाते देखना चाहते हैं.