टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. पति शोएब प्रेग्नेंसी फेज में एक्ट्रेस का बहुत ख्याल रखते हैं.
शोएब संग दीपिका की ये दूसरी शादी है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस के पहले पति कौन हैं और अब कहां हैं?
दीपिका की पहली शादी रौनक सैमसन से 2011 में हुई थी. 2015 में दोनों का तलाक हो गया था.
एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका एयर होस्टेस थीं. उन्होंने 3 साल ये नौकरी की. इसी दौरान उनकी रौनक से मुलाकात हुई थी.
रौनक ने पायलट-क्रू मेंबर के तौर पर काम किया है. अब उनके ये जॉब छोड़ने की खबरें हैं. वे इंस्टा पर एक्टिव रहते हैं. उन्हें घूमना-फिरना, पार्टी करना पसंद है.
कई रिपोर्ट्स में दीपिका-रौनक की शादी टूटने का जिम्मेदार शोएब को बताया गया है. लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसकी दूसरी वजह बताई थी.
दीपिका ने रौनक संग अपनी शादी को अब्यूसिव बताया था. कहा जाता है इस रिश्ते में एक्ट्रेस ने काफी दिक्कतें झेली थीं.
रौनक से अलग होने के बाद दीपिका ने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की. उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया.
सेट पर दीपिका और शोएब की मुलाकात हुई थी. शो 'ससुराल सिमर का' में दोनों ऑनस्क्रीन भी पति-पत्नी बने थे.
दीपिका अपनी शादी में खुश हैं. एक्ट्रेस के फैंस और फैमिली को अब बस गुडन्यूज का इंतजार है.