बेटे रुहान का डायपर नहीं बदल पा रहे शोएब, कर रहे आना-कानी, दीपिका ने की लड़ाई!

29 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जिंदगी बदल चुकी है. घर पर नन्हा मेहामन जो आ चुका है.

दीपिका-शोएब की बातचीत

अब दोनों का समय उसके साथ टाइम स्पेंड करने और उसकी देखभाल करने में निकलता है. 

वैसे तो आजकल दोनों शोएब की बहन सबा के घर पर रह रहे हैं. पर जल्दी यह 5 BHK के घर में बेबी के साथ शिफ्ट करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका बता रही हैं कि शोएब को बेबी का डायपर बदलने में बहुत दिक्कत हो रही है.

दीपिका और शोएब, दोनों ही बेबी के पास बैठे हैं. दीपिका कहती हैं कि तो बाकी सबकुछ आप छोड़ने को तैयार हो, बस आपको डायपर चेंज नहीं करना?

शोएब कहते हैं कि कभी ऐसा मौका पड़ा तो करना पड़ेगा और करेंगे. दीपिका कहती हैं कि मुझे पता चल गया कि यह कब डायपर सबसे ज्यादा गंदा करता है.

इतना कहकर दीपिका हंसने लगती हैं. शोएब कहते हैं कि क्या पता वो वक्त जल्द आ जाए. तो करेंगे चेंज.

बता दें कि शोएब अपने शो 'अजूनी' में काफी व्यस्त चल रहे हैं. दर्शकों के बीच यह काफी पॉपुलर भी हो रहा है.

अपनी डायट का शोएब ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. बेबी की देखभाल में और शूटिंग में सारा वक्त निकल जाता है.