दामाद के मजहब का ससुर ने रखा ख्याल, दी‍पिका-शोएब को दी आयतुल कुर्सी

20 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम की इन दिनों तबीयत खराब चल रही है. उन्हें बैक पेन की शिकायत है. एक्टर घर पर रेस्ट कर रहे हैं. 

ससुर का शोएब को स्पेशल गिफ्ट 

साथ ही उनके नए घर के रेनोवेशन का छोटा-मोटा काम भी साथ-साथ चल रहा है. घर की सजावट भी की जा रही है. 

इसी बीच शोएब के ससुर अपने दामाद और नाती से मिलने आए. साथ ही एक खूबसूरत सा तोहफा भी लाए, जिसे व्लॉग में दिखाया गया.

दीपिका के पापा ने दामाद को आयतुल कुर्सी गिफ्ट की, जो सबको बेहद पसंद आई. उसे मेन दरवाजे के ऊपर लगाया गया. 

शोएब ने कहा- पापा ने एक पहले भी गिफ्ट की थी, जिसे अब अम्मी ने अपने घर में सजा लिया है. वो भी इतना ही सुंदर था. 

ससुर का दामाद के मजहब का इस तरह से ध्यान रखना, फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई उनके इस कदम की तारीफ कर रहा है. 

साथ ही कई लोग दीपिका के पापा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लिख रहे हैं- जब भी आते हैं, पूरी सेफ्टी का ध्यान रखते है. मास्क पहने होते हैं, फ्रेश होते हैं फिर सबसे मिलते हैं.

वहीं कई लोग शोएब की बहन सबा की तुलना दीपिका के पापा से कर रहे हैं. लिखा- एक सबा और इनका परिवार है जो कभी इन बातों का ध्यान नहीं रखता है, वहीं अंकल को देखो. 

शोएब इब्राहिम एक फेमस एक्टर हैं. वो ससुराल सिमर का, अजूनी जैसे शोज में दिख चुके हैं. वहीं दीपिका कक्कड़ भी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस रही हैं.