दीपिका कक्कड़ इब्राहिम बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. उनका तीसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है.
जल्द मां बनेंगी दीपिका
डिलीवरी डेट नजदीक आते ही दीपिका की परेशानियां बढ़ गई हैं. उनकी रातों की नींद उड़ गई है.
अपने व्लॉग में एक्ट्रेस ने बताया वो किन मुश्किलों का सामना कर रही हैं. लेकिन अच्छी बात ये है मां-सास उनका पूरा ख्याल रख रही हैं.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं अजीब चीजें फेस कर रही हूं. खासतौर पर अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में. पूरी प्रेग्नेंसी मेरे साथ ये दिक्कतें रहीं लेकिन अब ज्यादा परेशानी हो रही है.
मैं रात में सो नहीं पाती. टीवी बंद करने के बाद मैं सोने की कोशिश करती हूं. मगर कोई राहत नहीं मिलती. मैं सुबह 5 बजे सोती हूं. फिर सुबह 7 बजे उठती हूं.
शोएब और मुझे काफी भूख लग जाती है. मैं बिना शुगर के चाय पी रही हूं. मैं सुबह 10-11 बजे के आसपास सोती हूं और नींद पूरी करती हूं.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि नींद में जब आप थोड़ा सा हिलते हो तो बेबी किक मारता है. दीपिका कहती हैं वो इन पलों को एंजॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने बताया उनकी मां उनके पास मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं. धीरे-धीरे उनका सामान सेट हो रहा है. वो मां के इस फैसले से खुश हैं.
वो कहती हैं- अम्मी और मम्मी मेरे पास रहेंगी. खासतौर पर प्रेग्नेंसी डेज में मां के साथ रहने से राहत मिलती है. वो मेरा ध्यान रखती हैं. मुझे पता है मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है.