'मेरी हालत खराब...', कैंसर सर्जरी के बाद रो पड़ीं दीपिका, पति शोएब ने संभाला, बोले- ये इमोशनल...

10 June 2025

Credit: Instagram

दीपिका कक्कड़ के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित थे. मगर अब सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की पहली झलक पाकर फैंस ने राहत की सांस ली है.

इमोशनल हुईं दीपिका

शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस को दीपिका से मिलवाया और उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया. दीपिका इस दौरान फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए इमोशनल हो गईं.

व्लॉग की शुरुआत शोएब ने दीपिका का हेल्थ अपडेट देते हुए की. शोएब ने बताया कि दीपिका की रिपोर्ट्स अब बेहतर हो रही हैं. हालांकि, अभी कई दूसरे टेस्ट भी होने हैं. 

खांसी होने की वजह से दीपिका को टांकों में तकलीफ हो रही थी, लेकिन अभी वो पहले से बेहतर हैं.

शोएब ने ये भी बताया कि ICU के नाम से दीपिका पहले बहुत घबरा रही थीं. सर्जरी से पहले जब डॉक्टर ने कहा था कि 2-3 दिन ICU में रहना होगा तो दीपिका तभी से ही पैनिक करने लगी थीं. ICU से बाहर आने के तीसरे दिन दीपिका सुकून से सोईं. 

शोएब ने फिर दीपिका से मिलवाया. अस्पताल के बेड से ही दीपिका ने फैंस से बात की. उन्होंने सभी फैंस को उनके लिए दुआ करने पर शुक्रिया अदा किया. 

फैंस को अपनी सेहत के बारे में बताते हुए दीपिका रो पड़ीं. उन्होंने नम आंखों से कहा-बहुत अच्छे से रिकवरी हो रही है. बीच में कफ (खांसी)  हो गया, जैसे शोएब ने बताया.

उसमें बहुत हालत खराब हो गई थी. टांकों पर बहुत ज्यादा जोर पड़ रहा था. लेकिन अभी पहले से बेहतर हूं.

ये कहते हुए दीपिका रो पड़ीं. शोएब ने पत्नी को संभाला. शोएब फिर बोले कि जबसे दीपिका की सर्जरी हुई है, वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई हैं. छोटी-छोटी बातों पर रोने लगती हैं. 

दीपिका से मिलने फिर उनकी सास, मां और बेटा रुहान भी हॉस्पिटल आए. बेटे से मिलकर दीपिका काफी खुश नजर आईं. उन्होंने परिवार संग अच्छा टाइम स्पेंड किया. 

दीपिका को चलता-फिरता और बातें करता देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस दीपिका के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.