ईद पर दीपिका के बेटे ने पहना पिंक कुर्ता, पापा शोएब संग दिया पोज

29 सितंबर 2023

फोटो: @shoaib2087/इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रुहान के आने के बाद से बेहद खुश हैं. दोनों अपने व्लॉग और इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुहान के फोटो शेयर करते हैं.

रुहान ने पहना कुर्ता

देशभर में ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान मां दीपिका ने बेटे रुहान को क्यूट अंदाज में तैयार किया. वहीं पापा शोएब इब्राहिम ने उनके साथ पोज किया.

दीपिका कक्कड़ ने ईद के मौके पर बेटे को पिंक कुर्ता पहनाया. क्यूट रुहान के साथ पापा शोएब इब्राहिम पीच कलर का कुर्ता पहने बैठे दिखे. पापा की गोद में मासूम रुहान काफी प्यारे लग रहे थे.

3 महीने के रुहान की ये नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. रुहान पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि दीपिका और शोएब का बेटा बेहद प्यारा लग रहा है.

बेटे संग फोटो शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने कैप्शन लिखा, 'हमारी तरफ से ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक सबको.' दीपिका ने इसे इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'माशाल्लाह.' 

शोएब और दीपिका ने 21 जून को अपने बेटे रुहान का दुनिया में स्वागत किया था. अब रुहान तीन महीने का हो चुका है. ऐसे में कपल ने बेटे के चेहरे की झलक फैंस को दी थी.

प्रोजेक्ट्स की बात करें शोएब का शो अजूनी कुछ दिनों पहले ही बंद हुआ है. हाल ही में रश्मि देसाई के साथ उनका नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. वहीं दीपिका ब्रेक पर हैं.