बच्चे की खातिर पीक पर इन एक्ट्रेस ने छोड़ा करियर, मुश्किल रही वापसी मगर...

12 May 2024

Credit: Instagram

12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर आज इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने काम से ज्यादा मातृत्व को महत्व दिया.

एक्ट्रेस जिन्होंने छोड़ा शोबिज 

मां बनने के बाद बहुत सारी एक्ट्रेसेस ने अपने करियर पर ब्रेक लगाया और सारा फोकस अपने बच्चों को देने लगीं. इनमें कुछ तो ऐसी भी हैं, जो अब तक काम पर नहीं लौटी हैं. 

दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. दीपिका को 'ससुराल सिमर का' शो से पहचान मिली थी. इसके बाद वो बिग बॉस 11 की विनर भी बनीं, लेकिन बेटे रुहान के जन्म के बाद से वो ब्रेक पर हैं. 

दीपिका मां बनकर खुश हैं और अच्छे से अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं. हालांकि, Vlog के जरिये फैन्स से रूबरू होती रहती हैं, लेकिन उतनी एक्टिव नहीं हैं, जितना उन्हें होना चाहिये. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का रोल निभाकर दिशा वकानी ने घर-घर पहचान बना ली थी. 2022 मई में दूसरी बार मां बनने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. इसके बाद अब तक उनका कमबैक नहीं हुआ. 

टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाये हुए हैं. 2019 में उन्होंने IVF के जरिये बेटी तारा को जन्म दिया था. तारा के जन्म के बाद वो काम के बजाये बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

'कभी सौतन कभी सहेली' शो से लोगों का दिल जीतने वाली अनीता हसनंदानी 2021 में पहली बार मां बनी थीं. अब वो अपनी मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

ऐश्वर्या बच्चन बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं, 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था. आराध्या के जन्म के पांच साल बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' साइन की थी. 

बेटी के जन्म के बाद ऐश्वर्या फिल्मों में एक्टिव तो हैं, लेकिन बहुत कम. उनके लिये आराध्या की परविश से ज्यादा जरूरी और कुछ नहीं. 

काजोल ने बेटी न्यासा के जन्म के बाद तीन साल का लंबा ब्रेक लिया था. मां बनने के बाद उन्होंने पूरी तरह से मदरहुड एंजॉय किया और फिर काम पर लौटीं. 

श्रीदेवी ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी की परवरिश की खातिर इंडस्ट्री से पूरे 15 सालों का ब्रेक ले लिया था.

'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम मोहिना कुमारी ने 2019 में सुयश रावत से शादी रचाई थी. 2022 में वो पहली बार मां बनीं. इसके बाद उन्होंने पूरी तरह से इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

टीवी एक्ट्रेस ने एकता कौल ने 2018 में सुमित व्यास से शादी की थी. 2020 जून में उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया और फिर इंडस्ट्री से दूर हो गईं. अब एकता मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. 

किसी ने सच ही कहा कि मां अपने बच्चों के लिये अपना सब कुर्बान कर देती है. फिर चाहें वो उसकी जिंदगी हो, या करियर. हैप्पी मदर्स डे.