स्टेज 2 लिवर कैंसर से जंग लड़ रहीं दीपिका, परेशान हुए फैंस, सेलेब्स ने की सलामती की दुआ

28 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक बुरी खबर फैंस को दी है. 38 साल की एक्ट्रेस ने बयान जारी कर बताया है कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है.

दीपिका कक्कड़ को हुआ कैंसर

दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हुआ था, जिसके बाद वो अस्पताल गईं और उन्हें पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है.

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके ट्यूमर में स्टेज 2 कैंसर के लक्षण निकले हैं. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है. लेकिन वो इससे लड़ने को तैयार हैं.

दीपिका के इस खुलासे ने सभी हो हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में यूजर्स से दरख्वास्त करते हुए लिखा- मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा. आपके प्यार की मैं आभारी हूं.

एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ टीवी स्टार्स ने भी रिएक्शन दिया है. 'ससुराल सिमर का' शो में दीपिका संग काम कर चुकी अविका गौर ने लिखा, 'आपके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रही हूं दीदी.'

वहीं एक्ट्रेस जयति भाटिया ने लिखा, 'तुम बहादुर लड़की हो. अपनी ताकत बनाए रखो.' गौरव खन्ना ने लिखा, 'डटी रहो दीपिका. तुम हम सबकी दुआओं में हो. तुम जरूर इस बीमारी को हरा दोगी. उम्मीद मत छोड़ना.'

एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'मेरी सारी दुआएं तुम्हारे लिए हैं दीपिका. अल्लाह तुम्हें ठीक करें और लंबी उम्र दें. आमीन.' राजीव अदातिया ने लिखा, 'हमेशा तुम्हारे साथ हूं दीपिका. तुम बहादुर और फाइटर लड़की हो. तुम ठीक हो जाओगी.'

फैंस भी दीपिका कक्कड़ के लिए दुआएं मांग रहे हैं. यूजर्स का मन दीपिका की बीमारी के बारे में सुनकर दुखी हो गया है. लेकिन सबको उम्मीद है कि कैंसर से जंग लड़कर दीपिका जरूर ठीक हो जाएंगी.

दीपिका कक्कड़ के साथ इस मुश्किल वक्त में उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम और बेटा रुहान हैं. साथ ही उनका परिवार भी उनके साथ है. दुआ है कि दीपिका जल्द अपनी बीमारी को हरा देंगी.