डिलीवरी से पहले दीपिका को हुई ये बीमारी, घबराए पति शोएब, बोलीं- डर गई थी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

दीपिका कक्कड़ के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है. उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है.

दीपिका को क्या हुआ?

दीपिका ने फैंस को बैड न्यूज दी है. उन्होंने बताया कि डिलीवरी से पहले उन्हें जेस्टेशनल डायबिटीज हो गई है.

ये डायबिटीज लेडीज को प्रेग्नेंसी के 24-28वें वीक के बीच में होती है. उनके ब्लड में शुगर लेवल ज्यादा पाया गया है.

एक्ट्रेस ने बताया कि बहुत सारी लेडीज को ये डायबिटीज होती है. डॉक्टर ने इसे कंट्रोल करने की सलाह दी है.

दीपिका को डॉक्टर ने शुगर, राइस, ब्रेड, बेकरी समेत उन चीजों को खाने से मना किया है, जो शुगर बढ़ाती हैं. एक्सरसाइज और डाइट का ध्यान रखने की सलाह दी है.

दीपिका ने कहा कि अभी वो 1 घंटा वॉक करती थीं. लेकिन अब वो रात को सोने से पहले भी वॉक करेंगी. उनका एक्टिव रहना जरूरी है.

एक्ट्रेस ने बताया, जब जेस्टेशनल डायबिटीज का पता चला तो वे और शोएब डर गए थे. फिर डॉक्टर के समझाने के बाद दोनों रिलैक्स हुए.

डॉक्टर ने कहा, अगर अभी डायबिटीज को कंट्रोल नहीं किया तो आगे दिक्कत होगी. दीपिका की मदर डायबिटिक हैं, इसलिए ये बीमारी उनके लिए रिस्की है.

दीपिका को बहुत ज्यादा अपना ध्यान रखना पड़ेगा. वे डॉक्टर की हर सलाह का ध्यान रख रही हैं.

फैंस ने दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद उन्हें सपोर्ट दिखाया है. लोगों ने एक्ट्रेस के बेटर हेल्थ की दुआ की है.