फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

8 जून 2023

में

जुड़वां बच्चों की मां बनीं दीपिका कक्कड़? खुशी से झूमे शोएब, बोले- अभी जो भी है...

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने को लेकर वह एक्साइटेड हैं.

दीपिका बनीं मां

इसी के साथ शोएब भी पिता बनने की खुशी में झूमे जा रहे हैं. हाल ही में खबर आई कि दीपिका की डिलीवरी हो चुकी है.

इस बात की सच्चाई बताते हुए शोएब ने कहा कि अभी जो भी है अदर है. डिलीवरी नहीं हुई है. 

शोएब ने व्लॉग में कहा कि बहुत सारे लोगों के मैसेजेज आ चुके हैं. सर्कुलेट हो चुका है कि हमें बेबी हो गया है. 

"कोई बोल रहा है कि हमें जुड़वां बच्चे हुए हैं. कोई कह रहा है कि बेटा हुआ है. लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं है."

"दीपिका अभी घर पर हैं. आराम कर रही हैं. अभी जो भी है अंदर ही है. इंशाल्लाह जब भी डेट होगी जैसा कि मैंने आप सभी को बताया है 3 जुलाई या 4th वीक डॉक्टर ने कहा है."

"जैसा भी होगा मैं आपको अपडेट दूंगा. जो भी जानकारी हमारे पास से आएगी उसी पर यकीन करिएगा. अभी समय है, इसलिए रिलैक्स."

बता दें कि दीपिका आजकल अपनी सेहत का काफी ध्यान रख रही हैं. रोज जिम जा रही हैं. योग कर रही हैं.

इसके अलावा दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. डेली रूटीन का वह अपडेट फैन्स को देती रहती हैं.