'व्हीलचेयर पर बैठाया, खाना खिलाया', शोएब ने दीपिका का खूब रखा ध्यान

फोटोज- इंस्टाग्राम

 13 July 2023

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. और इस जर्नी को लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड हैं. 

शोएब ने शेयर किया वीडियो

हाल ही में शोएब और दीपिका अपने बेटे को लेकर घर लौटे हैं. एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया है.

'सुभानअल्लाह' लिखते हुए शोएब ने दीपिका की पूरी डिलीवरी जर्नी को दिखाया है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शोएब, दीपिका को गोद में उठाकर व्हीलचेयर पर बिठाते हैं.

अस्पताल के अंदर लेकर जाते हैं. डिलीवरी के बाद दीपिका को अपने हाथ से खाना खिलाते हैं. 

इसके बाद जब बेबी घर आता है तो वह पहले अपने पिता और फिर मां की गोद में बच्चे को देते हैं.

आखिर में बहन सबा की गोद में शोएब बेबी देते हैं. यह पूरा वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है. 

फैन्स दीपिका और शोएब को इस न्यू जर्नी के लिए बधाई दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वह बेबी को लेकर पल-पल के अपडेट्स उन्हें देते रहें.

शोएब और दीपिका का घर अबतक तैयार नहीं हुआ है. दोनों अभी सबा के घर रह रहे हैं.