दीपिका की डिलीवरी की इनसाइड डिटेल आई सामने, क्यों 4 दिन बाद भी नहीं हुईं डिस्चार्ज?

27 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 जून 2023 दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के लिए एक यादगार तारीख बन गई. 21 जून को दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया. शोएब लगातार फैंस संग दीपिका और बेबी की हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे हैं. 

शोएब ने बताया बेटे का हाल 

पापा बनने के बाद शोएब ने पहला व्लॉग शेयर किया है. नए व्लॉग में उन्होंने बताया कि डिलीवरी के चार दिन बाद भी दीपिका डिस्चार्ज क्यों नहीं हो पाई हैं.

शोएब बताते हैं कि दीपिका की डिलीवरी फिल्मी स्टाइल में हुई. 20 जून की रात वो घरवालों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. सब लोग घर पहुंचे ही थे कि दीपिका को लेबर पेन शुरू हो गया. 

इसके बाद शोएब, उनकी बहन सबा और दीपिका की मम्मी उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचीं. दीपिका हंसते-मुस्कुराते हुए हॉस्पिटल में एडमिट हुईं. 

कुछ समय बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें बेबी बॉय होने की गुड न्यूज सुनाई. शोएब और करीबियों ने खुशी को मिठाई के साथ मुंह मीठा करके सेलिब्रेट किया. 

आगे शोएब ने बताया कि दीपिका डिलीवरी के दो दिन ही चलने-फिरने लगी थीं. डॉक्टर्स भी उन्हें देखकर सरप्राइज थे. डॉक्टर्स ने उन्हें घर जाने की परमिशन दे दी है. 

पर शोएब और दीपिका अभी चाहकर भी घर नहीं जा सकते. वजह उनका बेबी है. दीपिका की डिलीवरी ड्यू डेट से पहले हुई है. उनका बेबी प्रीम्योचोर हुआ है. इस वजह से बच्चे को अभी NICU में रखा गया है. 

दीपिका को बच्चे को फीड कराना होता है. शोएब मीरा रोड में रहते हैं. वहीं दीपिका जिस हॉस्पिटल में वो बांद्रा में है. बच्चे को फीड कराने के लिए दिन में तीन बार मीरा रोड से बांद्रा आना मुश्किल है. 

इसलिए दीपिका ने हॉस्पिटल से छुट्टी नहीं ली है. शोएब ने कहा कि फिलहाल बेबी धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है. पर पेरेंट्स होने के नाते टेंशन रहती है.