फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'सुसराल सिमर का' सीरियल से घर-घर लोकप्रिय होने वाली दीपिका कक्कड़ शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है.
मां बनी दीपिका कक्कड़?
ऐसे में फैंस को उनकी डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार है. यूजर्स दीपिका की डिलीवरी को लेकर इतना एक्साइटेड हो गए कि इंटरनेट पर उनकी एक तस्वीर वायरल कर डाली.
वायरल फोटो में दीपिका ब्लू कलर का नाइट सूट पहने हुए दिख रही हैं. उनके हाथ में एक न्यू बॉर्न बेबी है, जिसका चेहरा हार्ट इमोजी से छिपाया गया है.
एक्ट्रेस के हाथ में न्यू बॉर्न बेबी और चेहरे पर खुशी देखकर फैंस उन्हें मां बनने की बधाई देने लगे.
देखते ही देखते दीपिका की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. पर थोड़ा रुक जाइये. जो आप समझ रहे हैं वो सच नहीं है.
बच्चे के साथ दीपिका की वायरल फोटो फेक है. ये एक एडिटेड पिक है, जिसे लोग सच मान बैठे हैं. अभी एक्ट्रेस की डिलीवरी नहीं हुई है.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात 'सुसराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. वहीं दोनों को प्यार हुआ और 2018 में इन्होंने शादी कर ली.
इन दिनों एक ओर जहां शोएब 'अजूनी' सीरियल में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ दीपिका यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं.