फोटोज- इंस्टाग्राम
दीपिका कक्कड़ और शोएब इंब्राहिम दोनों ही पेरेंट्हुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. सेट से जल्दी पैकअप करके एक्टर बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
शोएब ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें बेटे के नाम का खुलासा किया है. इसके साथ ही बताया है कि आखिर दीपिका ने अपना वीडियो डिलीट क्यों किया?
शोएब और दीपिका ने बेटे का नाम रुहान शोएब इब्राहिम रखा है. इसका मतलब होता है 'दयालु, आध्यात्मिक'.
इसी के साथ शोएब ने बताया है कि कल दीपिका के मुंह से गलती से बेटे का नाम बताया गया था, जबकि उन्हें वह पार्ट कट करना था.
"पर वह भूल गईं उस पार्ट को कट करना. और वीडियो ऐसे ही चला गया. लोगों ने नाम नोटिस कर लिया."
इसके बाद दीपिका को वह वीडियो डिलीट करना पड़ा, क्योंकि दोनों ही बेटे के नाम का खुलासा स्पेशल तरह से करना चाहते थे.
शोएब ने अपने व्लॉग के जरिए बेटे के नाम को स्पेशल तरह से रिवील किया. केक कट किया और सेलिब्रेट भी किया.
इसी के साथ बताया कि दीपिका ठीक से सो नहीं पा रही हैं. बेटा थोड़ा परेशान कर रहा है.
दीपिका की सास बहुत खुश हैं वह दादी बन गई हैं. रुहान उनकी आंखों का तारा है, दिल का टुकड़ा है. ऐसा वीडियो में वह कहती दिख रही हैं.