हाल ही में दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का मिसकैरेज हो गया. ननद के मिसकैरेज के बाद एक्ट्रेस ने व्लॉग शेयर करते हुए कहा, वो भी इस मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं.
जब टीवी एक्ट्रेसेस का हुआ मिसकैरेज
इससे पहले दीपिका ने बताया था कि 2022 फरवरी में 6 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में उनका मिसकैरेज हो गया था. ये वक्त कठिन था, पर वो इससे निकलीं और अब अपने बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.
2001 में एक्ट्रेस-मॉडल डिंपी गांगुली ने भी मिसकैरेज का सामना किया. इस दर्द से निकलने में काफी समय लगा, लेकिन अब वो तीन बच्चों की मां हैं और हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस का निशा रावल का 2014 में दो बार मिसकैरेज हुआ था. कंगना रनौत के शो लॉक अप के दौरान उन्होंने इसका खुलासा किया था. इसके बाद निशा दोबारा मां बनीं, उनके बेटे का नाम कविश मेहरा है.
तमाम महिलाओं की तरह देबिना बनर्जी भी मिसकैरेज के दर्द से गुजरी हैं. एक व्लॉग में उन्होंने मिसकैरेज पर बात करते हुए फैंस संग ये बात शेयर की थी. अब वो दो बेटियों की मां हैं.
टेलीविजन एक्टर विकास मानकतला ने बिग बॉस 16 में कहा था कि उनकी पत्नी गुंजन का मिसकैरेज का हो गया था. जिस वजह से उनका पिता बनने का सपना अधूरा रह गया.
संजीवनी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव 2018 में प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन मिसकैरेज में उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. इस समय उन्हें अपने पति का साथ मिला और वो इस दुख से बाहर आ पाईं.
इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपनी जिंदगी में वो दुख देखा, जो शायद ही कभी कोई देखना चाएगा. पर इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आज ये सभी महिलाओं के लिए मिसाल हैं.