39 की हुईं दीपिका, बहू की तारीफ करते हुए रो पड़े ससुर, सास के भी नहीं रुके आंसू, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी दौलत...

9 AUG 2025

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कैंसर सर्जरी के बाद हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. दीपिका 39 साल की हो गई हैं. 

रो पड़ीं दीपिका

Photo: Istagram @ms.dipika

दीपिका ने परिवार और करीबी दोस्तों संग अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. दीपिका के ससुराल वालों ने भी उनके बर्थडे को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

Photo: Istagram @ms.dipika

मगर दीपिका को सबसे ज्यादा स्पेशल फील उनके ससुर ने कराया. बर्थडे से पहले ही दीपिका के ससुर ने उन्हें सरप्राइज गिफ्ट्स देने शुरू कर दिए थे. 

Photo: Istagram @ms.dipika

दीपिका को कई कीमती तोहफे देने के साथ एक्ट्रेस के ससुर ने उन्हें अपने हाथों से खूबसूरत कार्ड बनाकर दिया और बहूरानी के लिए एक प्यार भरा इमोशनल नोट भी लिखा. 

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

दीपिका के ससुर ने कार्ड में एक पेड़ बनाया और साथ में लिखा- ये ट्री हमेशा अपने पास रखना, जब भी उदास हो, दुखी हो और लो फील करो तो इसे देख लेना और...

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

'याद रखना कि तुम सिर्फ हमारी फैमिली की जान नहीं हो, बल्कि तुम हमारी फैमिली की शान भी हो. माना कि तुम इब्राहिम परिवार की जड़ हो, जिसपर हम सब खड़े हैं...'

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

ये नोट पड़ते हुए दीपिका इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इस दौरान उनके पास बैठे ससुर भी रो पड़े. दीपिका की सास के भी आंसू निकल पड़े.

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

मां-पिता और पत्नी दीपिका को एक साथ रोता देखकर शोएब इब्राहिम ने सबको संभाला और माहौल को थोड़ा लाइट करने की कोशिश की. 

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

दीपिका ने भी सास-ससुर को गले से लगाया और उन्हें संभाला. बहू दीपिका के लिए उनके सास-ससुर का प्यार देख फैंस भी इमोशनल हो गए. 

Photo: @DipikaKiDuniya Youtube Screengrab

फैंस का कहना है कि हर लड़की जिंदगी में ऐसे सास-ससुर डिजर्व करती है. फैंस का कहना है कि दीपिका और उनके सास-ससुर को रोता देखकर उनकी आंखें भी नम हो गईं.

Photo: Istagram @ms.dipika

दीपिका ने फिर केक काटकर सादगी से परिवार संग बर्थडे सेलिब्रेट किया. सभी साथ में काफी खुश नजर आए. 

Photo: Istagram @ms.dipika