अलग हो चुके दीपिका के पेरेंट्स, कैंसर सर्जरी के बाद मिलने आए पिता, खूब रोए

18 July 2025

Credit: Instagram @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ की कुछ दिनों पहले ही लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. वो रिकवरी कर रही हैं. डाइट और एक्सरसाइज का ध्यान रखकर फिर से ट्रैक पर लौट रही हैं.

पिता से मिलकर खूब रोईं दीपिका

Credit: Instagram @ms.dipika

इसी बीच फैन्स ने नोटिस किया था कि दीपिका के पिता उनसे मिलने अस्पताल नहीं गए. इस बात को लेकर कुछ फैन्स ने शोएब से कम्प्लेंट भी की थी.

Credit: Instagram @ms.dipika

लेकिन अब दीपिका ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है. दीपिका ने बताया कि उनके पिता अस्पताल में उनसे मिलने आए थे और घर पर भी वो आए हैं. 

Credit: Instagram @ms.dipika

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पिता से जब दीपिका मिलीं तो दोनों ही काफी इमोशनल हो गए. दीपिका ने कहा- तो आज भी पापा आए हैं.

Credit: Instagram @ms.dipika

पापा पहले भी मिलने आए थे और अस्पताल में भी आए थे. पर मैं उस रिकवरी फेज में थी. तो मेरी सर्जरी के बाद आज पहला दिन है जब हमने सुकून से ऐसे टाइम बिताया है और बातचीत की है.

Credit: Instagram @ms.dipika

अस्पताल में भी जब पापा आए थे, तब भी उन्होंने कहा था कि जब तक मैं उसे देख न लूं मुझे तसल्ली नहीं मिलेगी. दीपिका के पिता ने कहा- एक पेरेंट और बच्चे के बीच सच्चा बॉन्ड होता है. 

Credit: Instagram @ms.dipika

जब बच्चा रोता है तो मां समझ जाती है कि उसको भूख लगी है. या उसे कोई परेशानी हो रही है. मैं आप सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं, क्योंकि आप लोगों की प्रार्थना से मेरी बेटी लौट पाई है. 

Credit: Instagram @ms.dipika

इसके लिए आप लोग प्रार्थना करते रहें. मुझे इसे देखकर डर लगता है पर ये, रुहान और शोएब तीनों ही मजबूती से खड़े रहे. मेरी बेटी के लिए आप लोग दुआ करते रहें.

Credit: Instagram @ms.dipika