27 June 2025
Credit: falaq naaz
'ससुराल सिमर का' टेलीविजन का पॉपुलर शो रहा है. इस शो से दीपिका कक्कड़ को घर-घर पहचान मिली. सीरियल ना सिर्फ उनके करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ, बल्कि उन्हें यहां शोएब इब्राहिम का साथ भी मिला.
Credit: Dipika Kakar
शो के सेट पर ही दीपिका और फलक नाज अच्छे दोस्त बने थे. फलक, दीपिका और शोएब की शादी में रंग जमाती भी नजर आई थीं. लेकिन अब फलक और दीपिका की बात नहीं होती है.
Credit: Falaq Naaze
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में फलक ने दीपिका संग टूटी दोस्ती पर बात की. उन्होंने कहा कि 'जिंदगी में लोग आते-जाते रहते हैं. इसमें आप क्या कर सकते हैं.'
Credit: Falaq Naaze
उन्होंने ये भी कहा- जब मुझे दीपिका के कैंसर के बारे में पता चला, तो मैंने उन्हें मैसेज किया. शोएब को भी मैसेज किया, लेकिन दोनों में से किसी का जवाब नहीं आया.
Credit: Falaq Naaz
'दीपिका हॉस्पिटल में एडमिट थीं. इसलिए जवाब नहीं दे पाई होंगी. शोएब उन्हें अटेंड कर रहे थे. इसलिए उन्हें भी टाइम नहीं मिला होगा.'
Credit: Dipika Kakar
फलक कहती हैं कि 'लेकिन अब दीपिका ठीक हैं. वो ठीक रहें, इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कह सकती.'
Credit: Falaq Naaz
इससे पहले एक इंटरव्यू में फलक नाज ने कहा था कि शोएब से शादी के बाद दीपिका बदल गई हैं. उन्होंने खुद से दूरी बना ली. शादी के बाद दीपिका ने उनसे बात करना बंद कर दिया.