दीपिका कक्कड़ इब्राहिम 37 साल की हो गई हैं. उनका ये बर्थडे काफी स्पेशल रहा. क्योंकि उन्होंने बेटे रुहान संग इसे सेलिब्रेट किया.
इस खास दिन को मनाते हुए शोएब ने पत्नी के लिए प्यारा सा नोट लिखा. उन्होंने दीपिका की बेटे रुहान संग खूबसूरत फोटो शेयर की.
तस्वीर में दीपिका ने बेटे को गोद में पकड़ा हुआ है. एक्ट्रेस बेटे पर प्यार लुटा रही हैं. रुहान ने बेहद प्यारे आउटफिट पहने हैं.
रुहान की टी-शर्ट पर लिखा है- मेरे साथ अम्मी का पहला बर्थडे. मां-बेटे की इस फोटो ने फैंस का दिन बना दिया है.
शोएब ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे सुपर वुमन, मां बनने के बाद ये तुम्हारा पहला बर्थडे है. मुझे पूरा यकीन है कि ये रोल भी तुम बखूबी निभाओगी. जैसे अब तक सारे निभाए हैं.
बतौर मां रुहान सही हाथों में है क्योंकि दीपिका कईयों की आइडल है. बहुतों की प्रेरणा है. जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि मैं खुशकिस्मत हूं जो तुम्हें पाया.
बस इतना ही कहूंगा कि अल्लाह तुम्हें दुनिया की हर खुशी दे. लंबी उम्र दे, अच्छी सेहत दे. हैप्पी बर्थडे, ढेर सारा प्यार.
शोएब की इस पोस्ट पर उनकी बहन सबा ने भी कमेंट किया है. सबा ने भी अपनी प्यारी भाभी पर प्यार लुटाया है.
दीपिका का जन्मदिन उनके ससुराल में धूमधाम से मना. एक्ट्रेस को कीमती तोहफे भी मिले.
मां बनने के बाद दीपिका की दुनिया एकदम बदल गई है. उनका सारा ध्यान अब बच्चे की देखभाल में जाता है.