8 JUNE 2025
Credit: Instagram
'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस की हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है.
दीपिका की सर्जरी करीब 14 घंटे तक चली थी. सर्जरी के बाद वो ICU में डॉक्टर की निगरानी में थीं.
लेकिन राहत की बात ये है कि दीपिका की हालत अब पहले से बेहतर है. वो ICU से बाहर आ चुकी हैं. हालांकि, अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
Credit: Credit name
शोएब इब्राहिम भी पत्नी दीपिका के साथ अस्पताल में रह रहे हैं. वो एक्ट्रेस का खास ध्यान रख रहे हैं. ऐसे में शोएब और दीपिका इस बार परिवार संग बकरीद का त्योहार नहीं मना पाए.
Credit: Credit name
मगर दीपिका की बकरीद को उनके ससुर और शोएब इब्राहिम के पिता ने खास बनाया. जी हां, शोएब के पिता ने अस्पताल में ही बेटे और बहू को ईदी भेजकर उन्हें स्पेशल फील कराया और परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी.
Credit: Credit name
शोएब इब्राहिम ने अस्पताल से एक फोटो शेयर कर बताया है कि उनके पिता ने उनके और दीपिका के लिए ईदी भेजी है. पोस्ट में दीपिका का हाथ भी दिखाई दे रहा है. वो ईदी का एनवेलप पकड़ी हुई दिखाई दीं.
Credit: Credit name
पोस्ट में शोएब ने लिखा- दीपि और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई है. शोएब ने सभी फैंस को ईद की मुबारकबाद भी दी.
Credit: Credit name
हालांकि, शोएब ने अभी दीपिका का चेहरा नहीं दिखाया है. मगर एक्ट्रेस की झलक पाकर फैंस ने राहत की सांस ली है. फैंस दीपिका के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं.