9 जुलाई 2025
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में बड़ी सर्जरी हुई है. एक्ट्रेस के लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर मिला था, जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है.
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
बीते कुछ महीने दीपिका कक्कड़ की जिंदगी के सबसे मुश्किल रहे. वो और उनका परिवार काफी परेशान थे. उनके ट्यूमर में स्टेज 2 कैंसर के लक्षण भी पाए गए थे.
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने बताया कि उनका कैंसर काफी एग्रेसिव था, जिसका इलाज अगले 2 सालों तक चलने वाला है. एक्ट्रेस को दवाइयों पर रखा गया है. इस बीच उन्होंने अपनी जिंदगी और बेटे रुहान को लेकर बात की है.
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
जिंदगी में आए बड़े बदलाव पर दीपिका ने बताया कि सर्जरी के बाद रिकवरी फेज में वो चैलेंज का सामना कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझमें पहले जैसी एनर्जी नहीं है.'
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
'अचानक से बहुत सारे बदलाव हो गए हैं. जैसे कि मैं रुहान को गोद में नहीं उठा पाती हूं. मैं पहले की तरह उसके साथ नहीं खेल पाती, क्योंकि मुझे टांके लगे हुए हैं. और मैं वजन भी नहीं उठा सकती.'
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
'रुहान बहुत उत्साह के साथ मेरे पास आता है और मुझसे खुद को उठाने को कहता है. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती. तो वो गुस्सा होकर चला जाता है. वो एक चीज है जो मुझे बहुत परेशान करती है.'
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
अपने इलाज को लेकर दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, 'मेरी टारगेट थेरेपी अगले हफ्ते से शुरू होनी है. मुझे एक गोली लेनी होगी. मैं दुआ करती हूं कि मेरी बॉडी फ्यूचर ट्रीटमेंट को झेल सके, जैसे अभी तक झेला है.'
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम
इस मुश्किल वक्त में दीपिका कक्कड़ को पति शोएब इब्राहिम का साथ मिल रहा है. एक्ट्रेस की हेल्थ अपडेट शोएब ही फैंस को बीते कई हफ्तों से दे रहे थे. दुआ है दीपिका जल्द ठीक हो जाएंगी.
क्रेडिट: @ms.dipika/इंस्टाग्राम