21 जून को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम बेबी बॉय के पेरेंट बने. शादी के चार साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया.
खुशी से झूमीं सबा!
खुशी के मौके पर शोएब इब्राहिम की बहन सबा बेहद खुश नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में सबा अपनी अम्मी के साथ बेबी के आने की खुशी बयां कर रही हैं.
सबा कहती हैं- हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं छोटे बच्चे को खिलाने के लिए, क्योंकि बहुत वक्त से फैमिली में कोई छोटा बच्चा नहीं था.
वो कहती हैं कि बहुत जल्द हम आपको छोटे बेबी से मिलवाएंगे, फिलहाल हम लोग भाभी से मिलने जा रहे हैं.
सबा के साथ उनकी अम्मी भी बेहद खुश दिख रही हैं. दोनों के चेहरे से पता चल रहा है कि वो घर में बेबी बॉय के आने से कितनी खिल उठी हैं.
दीपिका की डिलीवरी के दो दिन बाद शोएब अजूनी के सेट पर वापस लौटे आए, जहां उनका शानदार वेलकम किया गया.
शोएब ने बताया कि दीपिका की प्रीम्योचोर डिलीवरी हुई है. इसलिए बेबी को अभी Incubator पर रखा गया है. दुआ करिए वो जल्दी हमें मिल जाए.