पापा बनने के 2 दिन बाद सेट पर लौटे शोएब इब्राहिम, टीम ने मनाया जश्न

23 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

21 जून 2023 शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की जिंदगी की यादगार तारीख बन गई. 21 जून को दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया और घर नन्हे मेहमान की किलकारी से गूंज उठा.

काम पर लौटे शोएब 

अभी दीपिका की डिलीवरी को महज दो दिन हुए हैं और शोएब फोक्सड एक्टर की तरह 'अजूनी' सीरियल के सेट पर लौट आए हैं. 

सीरियल के सेट पर उनका धमाकेदार वेलकम किया गया है. सेट पर उनका बर्थडे केक काटकर खुशियों का डबल सेलिब्रेशन हुआ. 

20 जून को शोएब इब्राहिम का बर्थडे होता है. वहीं 21 जून को उन्हें पापा बनने की खुशी मिली. इस वजह से सीरियल के सेट पर उनका बर्थडे सेलिब्रेट नहीं हो पाया था. 

शोएब जब काम पर वापस लौटे, तो शो की टीम ने उनके साथ खुशियां सेलिब्रेट कीं. 

शोएब इब्राहिम को 'ससुराल सिमर का' शो से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई शोज और फिल्म की. 

वहीं अब वो स्टार भारत के शो 'अजूनी' में लीड रोल प्ले कर रहे हैं, उनके साथ आयुषी खुराना भी सीरियल में अहम किरदार निभा रही हैं. 

शोएब और दीपिका को एक बार फिर पेरेंट बनने की ढेर सारी बधाई.