मां बनने के बाद बदली दीपिका की दुनिया, हॉस्पिटल में परिवार संग मनाई ईद

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 जून को दीपिका कक्कड़ ने बेबी बॉय को जन्म दिया. डिलीवरी के 8 दिन बाद भी दीपिका अब तक हॉस्पिटल में हैं, क्योंकि बेबी प्री-म्योचोर हुआ है. इस वजह से वो NICU में है. 

शोएब-दीपिका ने हॉस्पिटल में मनाई ईद 

अम्मी-अब्बू बनने के बाद दीपिका और शोएब ने अपनी पहली ईद हॉस्पिटल में सेलिब्रेट की.  

शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ईद सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हॉस्पिटल में दिखाई दे रहे हैं. 

त्योहार के मौके पर शोएब की अम्मी बहू से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं. उनके साथ शोएब के कजिन रिजा-रेहान भाभी से मिलने आए थे. 

दीपिका और शोएब ने फैमिली के साथ ही हॉस्पिटल में फेस्टिवल की खुशियां मनाईं. 

ईद के मौके पर इब्राहिम फैमिली के सभी लोगों को एक फ्रेम में साथ देखकर इनके फैंस की खुशियां डबल हो गईं. 

इससे पहले शोएब ने व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि उनका घर मीरा रोड पर है और दीपिका जिस हॉस्पिटल में हैं, वो बांद्रा में है. 

बेबी को फीड कराने के लिए रोज मीरा रोड से बांद्रा आना मुश्किल है. इसलिए जब तक डॉक्टर्स बेबी को घर ले जाने की परमिशन नहीं देंगे. वो लोग हॉस्पिटल में रहेंगे.