दीपिका कक्कड़ बनीं मां, हुई प्रीमेच्योर डिलीवरी, पति शोएब ने शेयर की गुडन्यूज

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बधाई हो, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है.

मां बनीं दीपिका कक्कड़

दीपिका और उनके पति शोएब ने ये गुडन्यूज इंस्टा पर शेयर की है. 21 जून 2023 की सुबह दीपिका मां बनीं.

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

एक्ट्रेस ने फैंस और फैमिली का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. दीपिका और उनका नन्हा राजकुमार दोनों सही हैं.

दीपिका को सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. कपल के परिवार में खुशियों का माहौल है.

दीपिका अपनी पूरी प्रेग्नेंसी एक्टिव रही हैं. पति ने उन्हें खूब पैंपर किया था. दोनों बेबीमून पर भी गए थे. 

घरवालों ने भी दीपिका का बेहद ख्याल रखा. दीपिका और उनके बच्चे की देखभाल के लिए एक्ट्रेस की मां बेटी के पास मुंबई शिफ्ट हो गई हैं.

20 जून को शोएब का जन्मदिन था. बर्थडे के एक दिन बाद ही एक्टर को जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा दीपिका ने दे दिया है.

कपल का ये पहला बच्चा है. इससे पहले दीपिका का मैसकैरिज हुआ था. बच्चा खोने का दर्द भुलाने में एक्ट्रेस को काफी वक्त लगा था.