दीपिका कक्कड़ ने दिया पहले बच्चे को जन्म, बेटे की बर्थ डेट है स्पेशल, जानें क्यों?

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ पहले बच्चे की मां बन गई हैं. 21 जून को उनके घर नन्हे राजकुमार ने जन्म लिया.

मां बनीं दीपिका कक्कड़

दीपिका और उनके पति ने जबसे ये गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी एक्साइटेड हैं.

एक्ट्रेस की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई है. पर चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. बच्चा और दीपिका दोनों स्वस्थ हैं.

दीपिका के बेबी की बर्थ डेट काफी खास है. पापा के बर्थडे (20 जून) के 1 दिन बाद बेबी बॉय ने जन्म लिया है.

ऐसे में कह सकते हैं दीपिका और उनके बच्चे ने शोएब को जीवन का सबसे कीमती तोहफा दिया है. पापा के बर्थडे के 1 दिन बाद बेबी बॉय के जन्मदिन की धूम होगी.

दीपिका और शोएब को अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार वो दिन आ ही गया जब उनका नन्हा राजुकमार उनके हाथों में खेल रहा है.

पूरे इब्राहिम परिवार में जश्न का माहौल है. फैंस को कपल के बच्चे की पहली झलक का इंतजार है.

एक्ट्रेस अभी अस्पताल में एडमिट हैं. पूरी प्रेग्नेंसी दीपिका एक्टिव रहीं. डॉक्टर्स भी उनकी तारीफ करते थे.

दीपिका और शोएब को पेरेंट्स बनने की ढेरों बधाई.